सूरजपुर

कबड्डी स्पर्धा: भैयाथान विजेता व बड़सरा उपविजेता
27-Aug-2023 7:09 PM
कबड्डी स्पर्धा: भैयाथान विजेता व बड़सरा उपविजेता

कई गांवों के खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 27 अगस्त। ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में झिलमिली पुलिस के द्वारा सजग सूरजपुर कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्राम खैरी, पटियाडांड, भैयाथान, जाज, केंवरा, दवना, रैसरा, रैसरी, भांडी, सत्यनगर, पलमा, चैनपुर, करौंटी बी, बडसरा, चेंद्रा, बस्कर पंचायत के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भैयाथान के शासकीय हाईस्कूल तथा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल  के मध्य खेला गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद, हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएँ विजयी रहीं। तत्पश्चात् 16 ग्राम पंचायतों के टीमों का लीग मैच, क्वार्टर फाइनल मैच, सेमी फाइनल मैच खेला गया।

वहीं फाइनल मैच भैयाथान व बड़सरा टीम के मध्य खेला गया जिसमें भैयाथान टीम विजेता व बड़सरा की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। वही सजग सूरजपुर अभियान के संबंध में उपस्थित खिलाडियों एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने तथा ऑनलाईन फ्रॉड वसायबर अपराध के साथ संबंध में अभिव्यक्ति एप,नशामुक्ति, गुड टच, बैड टच के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली राजेंद्र साहू, चौकी प्रभारी चेंद्रा संतोष सिंह, ललित तिर्की, पास्कल लकड़ा, हेमन्त सोनवानी, ऐसन पाल, सुखनन्दन सिंह, आरक्षक हेमन्त सिंह, राकेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, भीमेश सिंह आर्मो, रामदयाल राठिया, चंद्रदेव मरावी, कमलेश मानिकपुरी, अंजिता तिर्की, बसंती गिद्ध, देशमती सिंह, सैनिक मनीष नायक, राकेश सोनी तथा निर्णायक के रूप में राम यादव, संजय यादव, श्याम सिंह, यूजीन एक्का, राजाराम, सुनील सोना, अभय वर्मा, कृष्ण कुमार, महेश कुजूर व स्वास्थ्य विभाग से कृष्णा विश्वकर्मा  सहित थाना झिलमिली तथा चौकी चेंद्रा क्षेत्र के खिलाड़ी व ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news