सूरजपुर

होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक, लाखों का नुकसान
27-Aug-2023 7:12 PM
होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक, लाखों  का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 27 अगस्त। रविवार तडक़े भैयाथान में स्थित यादव होटल में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, परन्तु टीम के पहुंचने से पहले ही सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

दुकान में तेल सहित मिठाइयाँ व अन्य सामान थे। जिससे आग और फैल गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई।आगजनी की घटना से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची, अन्यथा नबड़ा हादसा हो सकता था।

ओडग़ी रोड पर स्थित यादव  होटल में आग लगने की घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। होटल संचालक शिवचरण यादव ने बताया कि मुझे फोन से सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। होटल से घर दूर होने की वजह से पहुंचने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन तब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी।

 वहीं होटल में आग लगने की जानकारी सबसे पहले रात ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी अनिल विश्वकर्मा को लगी और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को दी। जिस पर श्री साहू ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचा होती तो अगल बगल के दुकानों को आग अपनी आगोश में ले लिया होता।

झिलमिली के थाना प्रभारी राजेंद्र साहू ने बताया कि मेरे स्टॉफ ने लगभग 4 बजे यादव होटल में आग लगने के सूचना दी, हमने तुरंत अग्निशमन वाहन बुलाकर आग पर काबू पा लिया। होटल संचालक ने लगभग 10 लाख रुपए की नुकसान होने की सूचना दी है, जिसकी जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news