रायपुर

खेल विभाग निकम्मा
29-Aug-2023 7:05 PM
खेल विभाग निकम्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अगस्त। हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है । आज ही हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की पुण्य तिथि भी है। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष कोई आयोजन नहीं हो रहा। पिछले वर्ष भी नहीं किया गया था। इसी तरह से पिछले तीन वर्ष से राज्य सा खेल विभाग उत्कृष्ट खिलाड़ी भी घोषित नहीं कर रहा। इस दौरान दर्जनों खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीते ,छत्तीसगढ़ को सम्मान दिलाया।

ये खिलाड़ी स्वयं के खर्च से डाट और उपकरण खरीदकर पदक हासिल करते हैं। खेल विभाग और सरकार पर आक्रोश जताते हुए इन खिलाडिय़ों ने मंगलवार को राजधानी में प्रदर्शन किया। और जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं इन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, 5 साल में खिलाडिय़ों के लिए कोई भी योजना सरकार नहीं लाई। हमारी सरकार थी तो उन्हें मेडल देते थे। खिलाडिय़ों को आर्थिक रूप से मजबूत करने नगद देना शुरू किए. अभी खिलाडियों के अंदर आक्रोश है। मैदान में खेल छोड़ बाकी सब काम हो रहा। इंडोर स्टेडियम में खेल के अलावा सब हो रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news