रायपुर

संजयनगर, टिकरापारा में जलापूर्ति आज शाम से 60 घंटे से अधिक चला पाइप सुधार कार्य
30-Aug-2023 5:52 PM
संजयनगर, टिकरापारा में जलापूर्ति आज शाम से 60 घंटे से अधिक चला पाइप सुधार कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। तीन दिनों से जल संकट से जूझ रहे टिकरापारा संजय नगर इलाके में आज शाम से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। क्षतिग्रस्त राइजिंग पाइप लाइन को पूरा बदल दिया गया है। और संजय नगर जलागार में पानी भरा जा रहा है। आज शाम से नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ हो जाएगी।

 संजय नगर के सैलानी नगर के पास विगत 27 अगस्त की रात अचानक 700 एमएम सीआई पाईप लाईन फूट गई थी। तत्काल बाद 47  एमएलडी फिल्टरप्लांट के  संजय नगर पानी टंकी को  बंद कर निगम  टीम ने सुधार एवं मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया। वहाँ पुराने मकान की पत्थरों की पुरानी नींव होने एवं क्षेत्र अत्यंत सकरा होने के चलते कार्य में दिक्कत हो रही थी।

 बीते तीन दिनों में क्षतिग्रस्त सीआई पाईप की जगह नया डीआई पाईप लाईन बदल दिया गया है। सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है.  सुधार एवं मरम्मत कार्य लगभग 60 घण्टे से भी अधिक अवधि तक चलाया गया। महापौर एजाज ढेबर, जल कार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य समीर अख्तर ने  भी स्थल निरीक्षण किया था।फिल्टरप्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता नरसिंग फरेन्द्र सहित सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों  स्थल पर कार्य की सतत मॉनिटरिंग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news