रायपुर

लिवाईस और केलविन के नकली जींस,टी-शर्ट बेचते तीन संचालकों पर कार्रवाई
30-Aug-2023 7:14 PM
लिवाईस और केलविन के नकली जींस,टी-शर्ट बेचते तीन संचालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। राजधानी में फिर एकबार कॉपी राईट की कार्रवाई की गई। देवेंद्रनगर इलाके के तीन कपड़ा व्यपारियों के यहां रेड कार्रवाई की। पुलिस ने आर एस जींस स्क्वेयर, वाहे गुरू इंटर प्राइजेश और स्टाईल चेक पंडरी के संचालकों के खिलाफ कॉपी राईट की कार्रवाई है। पुलिस के मुताबिक सुनील रत्नाप्पा पूजारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मसूरकर चाल मुंबई में रहता है। और लिवाईस और केलविन क्लेन कम्पनी का प्रतिनिधि है। ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से उसकों शिकायत मिल रही थी की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई दुकानदार लिवाईस और केलविन कम्पनी के कॉपी राईट जींस और टी-शर्ट की बिक्री कर रहें है। इसकी सूचना मिलने पर उसने रायपुर आकर पड़ताल की। पुलिस ने शिकायत पर पण्डरी के तीन कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर रेड कार्रवाई की। जिसमें आरएस जींस स्क्वेयर पंडरी के संचालक गोविंद झमनानी, वाहेगुरू इंटर प्राइजेश के अमर सचदेव और स्टाईल चेक कपड़ा दुकान के संचालक दीनेश बलासी के दुकान में कम्पनी का नकली सामान बेचते पाए जाने पर कॉपी राईट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन आरएस से 181जिंस, वाहेगुरू इंटर प्राइजेश से 141 टी-शर्ट और 244 जिंस वहीं स्टाईल चेक से 134 जिंस पेंट को जब्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news