जशपुर

नड्डा के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा
14-Sep-2023 2:52 PM
नड्डा के आगमन को लेकर कार्यक्रम  स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 सितंबर। जशपुर से शुरू होने वाली भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 15 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आ रहे है।

इनकी आगमन पर  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर आवश्यक खामीपूर्तियों को तत्काल दुरूस्त करने के दिए निर्देश साथ ही कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी व्यक्तियों एवं उनके पास रखे सामग्रियों की प्रवेश द्वार पर एचएचएमडी एवं डीएफएमडी से बारीकी से जांच की जाएगी। कार्यक्रम में सभी प्रकार के मादक पदार्थ, ज्वनशील सामग्री, धारदार सामग्री लेकर आना प्रतिबंधित है। 

इस दौरान  संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, राजेश देवांगन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम स्थल पर इन चीजों का लाना माना

एसएसपी डी. रविशंकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी. नड्डा के प्रोग्राम में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकु, गुटखा, पान मसाला इत्यादि। माचिस, लाईटर, लेजर, इत्यादि अग्नि सामग्री, चाकू, कैंची, कटर, नेल कटर, पिन, ऑलपिन, पेंचकस, प्लास इत्यादि धारदार वस्तुएं। कोल्डड्रिंग्स बोतल, कैन, सभी बोतल बंद पेय पदार्थ एवं सभी ज्वलनशील सामग्री। टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि सामान न लेकर आए। उपरोक्त निर्देशों का पालन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news