रायपुर

नवा रायपुर सजा, पुराने शहर नहीं आएंगे डेलीगेट
17-Sep-2023 6:35 PM
नवा रायपुर सजा, पुराने शहर नहीं आएंगे डेलीगेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। जी -20  देशों के वित्त अधिकारियों की नवा रायपुर के रिजॉर्ट में कल से शुरू हो रही बैठक में शामिल होने प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। रेड कार्पेट बिछाकर डेलीगेट्स का स्वागत किया जा रहा है। स्वागत में डेलीगेट्स का तिलक आरती और  छत्तीसगढिय़ा गमछा पहनाकर स्वागत हो रहा है। एयरपोर्ट पर नर्तक दल राऊत नाचा से माहौल को पारंपरिक रूप दे रहे। आज दिनभर डेलीगेट्स का आना जाना लगा रहेगा।

नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशोके डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आयेंगे।  ऐयरपोर्ट से नवा रायपुर के रिजार्ट तक इलाके को बड़ी खुबसुरती से सजाया गया है। आकर्षक कलाकृतियां और रंग बिरंगे लाइट्स के साथ पूरे मार्ग को सजाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों का पुराने शहर आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। सीएम भूपेश बघेल भी उनसे मिलने रिजार्ट जाएंगे। बता दें कि राज्य की स्थानीय लोक परंपराओं के मुताबिक मेहमानों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। मेहमानों को छत्तीसगढ़ की यादगार स्मृतियों के साथ विदा करने के लिए उन्हें स्थानीय संस्कृति से जुड़े उपहार भेंट स्वरूप दिए जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की मशहूर हस्तशिल्प और मिलेट्स तथा वनोपज आदि से बने उत्पाद भी शामिल होंगे। मेहमानों को छत्तीसगढ़ के खास लजीज व्यंजन खाने में परोसे जाएंगे, जो यहां के स्थानीय स्वाद और सुगंध की यादें मेहमानों के जेहन में बसा देने वाले साबित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news