रायपुर

आतिशबाजी, बच्चों के गली में खेलने पर विवाद, मारपीट
17-Sep-2023 9:17 PM
आतिशबाजी, बच्चों के गली में खेलने पर विवाद, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर।
आतिशबाजी और रोड पर खेल रहे बच्चों को मना करने के दो मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम शैलेष लोधी, गोल्डी, भावेश और साथी गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे थे। लाखेनगर दुर्गा मंदिर के पास वे लोग आतिशबाजी कर रहे थे। समीप स्थित संतोष साड़ी सेंटर के चंद्रप्रकाश कश्यप ने पटाखे फोडऩे से मना लिया । इस पर शैलेष और साथी गुस्से में आ गए और चंद्रप्रकाश से पहले गाली गलौज की और फिर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चंद्रप्रकाश ने तत्काल थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

उधर गुढिय़ारी में महिलाओं ने बच्चों को लेकर विवाद पर एक दूसरे के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट कराई। नहर पारा शिवनगर गुढिय़ारी निवासी पिंकी साहू, सागर राजू और मानसी साहू ने ज्योति चक्र धारी के बच्चों को घर के सामने रोड पर खेलने से मना किया। इस पर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। ज्योति और मोहिनी साहू ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई । इधर प्रियदर्शिनी नगर सी-274 निवासी निखहत हुसैन (46) ने अपने पति अशफाक हुसैन पर अक्तूबर-22 से 14-9-23 तक मारपीट करने की रिपोर्ट की है। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 506,323 का मामला दर्ज किया।

 एक अन्य घटना अटारी गांव में हुई। कबीर नगर पुलिस के अनुसार ललित निषाद नाम के मजदूर ने ईश्वर निषाद के घर काम किया था। ललित ने मजदूरी मांगी, तो ईश्वर उससे गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की, और फिर जान से मारने की धमकी दी। ललित ने कबीर नगर थाने में रिपोर्ट की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news