रायपुर

रंजिश, मामूली बात पर मारपीट
18-Sep-2023 6:13 PM
रंजिश, मामूली बात पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
  राजधानी में उधार पैसा, रंजिश और मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही कई मामले थानों में दर्ज भी हो रहें है। जहां किसी न किसी बात को लेकर मारपीट और गाली गलौज के मामले थाना में दर्ज हो रहें है। ऐसी ही घटना नेवरा, टिकरापारा और गुढिय़ारी में दर्ज हुएं हैं। 

उधार पैसे की मांग पर दंपत्ति से बीच सडक़ मारपीट
तिल्दा-नेवरा इलाके में एक दंपत्ति से उधार पैसा की मांग को लेकर मारपीट हो गई। पंखुडी मेघानी ने तिल्दा के ही रहने वाले नंदू लालवानी के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस बताया कि पंखुडी और उसके पति रविवार की शाम को किसी काम से संत कंवरराम चौक के पास गए हुए थे। वहां से वापस आते समय नंदू लालवानी ने रास्ता रोककर उधार पैसों की मांग को लेकर उसके पति से गाली गलौज करने करने लगा। जिसका विरोध करने पर नंदू ,अश्वीन और उसके साथी मारपीट करने लगे। 

इसे देख बीच बचाव करने आई महिला के साथ हाथापाई की। इसकी रिपोर्ट पंखुडी ने तिल्दा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नंदू लालवानी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 146, 147, 294 और 323 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।  

गणेश मूर्ति ले जाने रास्ता मांगा, मारपीट
मामूली बात को पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोपियों ने युवक और उसके साथी को गणेश ले जाते समय रास्ता मांगने की बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी। डेविड डहरिया ने इसकी रिपोर्ट गुढिय़ारी थाना में दर्ज कराई कि रविवार को मोहल्ले में गणेश रखने के लिए प्रतीमा ले जा रहे थे। जो दांडे मोहल्ला गोगांव के पास गए थे जहां पर दूसरी गाड़ी खड़ी थी। जिसे प्रतीमा ले  जाने के लिए रास्ता मांगने पर आकाश बारले और उसके साथी भडक़ गए और तू कौन होता है कह कर गाली गलौज करने लगे । जिसे मना करने पर वहां पास खड़े आकाश और उसके 4 साथियों ने डेविड के साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आकाश और उसके साथी के खिलाफ 294,506, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है। 

रंजिश पर बदमाशों ने युवक को पीटा
शंकर खांण्डेलवाल ने रिपोर्ट  दर्ज कराई कि गौरव, गौतम, विकास,शैलेश और रवि ने किसी पुरानी बात को लेकर मारपीट की । शंकर ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह कृष्णा नगर गया हुआ था। जहां रास्ते में गौरव और उसके साथी आ गए और रंजिश को लेकर एक राय होकर रास्ता रोक कर जबरन गाली गलौज और मारपीट करने लगे। अपने पास रखे किसी चीज से मारकर घायल कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर गौरव, गौतम, विकास, शैलेश और रवि के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news