रायपुर

21 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निलंबित
18-Sep-2023 6:14 PM
21 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निलंबित

शराब पीकर चला रहे थे वाहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
शनिवार रात से लेकर रविवार  तक दिनभर यातायात पुलिस ने  चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान श्रीराम मंदिर के सामने,  खमतराई थाना के सामने एवं टाटीबंध चौक में नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 21 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।, सभी प्रकरण को कार्यालयीन दिवस में न्यायालय पेश कर उनके लाइसेंस निलंबित किया जाएगी।

बता दें कि सडक़ दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बडी चुनौती बनी हुई हैं। सडक़ दुर्घटना  घायल व्यक्ति के साथ ही पीडि़त परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप  है। सडक़ दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्धेश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वर्ष 2023 में अब तक 403 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध  कार्यवाही की जा चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news