सूरजपुर

प्रतापपुर-राजपुर की 27 किमी सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता होने का आरोप
18-Sep-2023 8:55 PM
प्रतापपुर-राजपुर की 27 किमी सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता होने का आरोप

  ग्रामीणों ने दी चेतावनी अधिकारी नहीं लेंगे संज्ञान में तो करेंगे चक्काजाम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,18 सितंबर। नब्बे करोड़ की लागत से बन रही प्रतापपुर-राजपुर की 27 किलोमीटर सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आनन फानन में बनाई जा रही इस सडक़ में गुणवत्ता से लेकर सडक़ निर्माण में होने वाले उपयोगी सामग्री व डब्लू बी एम किए बिना ही पुराने सडक़ को उखड़े बिना उसके ऊपर में मोरम डालकर सीधा कंक्रीट से ढलाई किया जा रहा है। सडक़ निर्माण में अमानत किस्म का सीमेंट एवं छड़ एस्टीमेट से विपरीत लगाई जा रही है तथा कम मात्रा में सीमेंट गिट्टी और छड़ का प्रयोग बिल्कुल कम करते हुए ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से उक्त निर्माण कार्य बद से बदतर कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुर विकासखंड का पहला यह कार्य होगा जो कंक्रीट ढलाई सिस्टम में उक्त सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इस सडक़ निर्माण के गुणवत्ता के लिए तथा भारी वाहन के आवागमन के लिए 90 करोड़ की लागत से 27 किलोमीटर सडक़ निर्माण करने की स्वीकृति दी, जहां पिछले वर्ष से इस कार्य की शुरूआत किया गया है।वहीं लगातार अधिकारियों की अनदेखी की वजह से सडक़ अनियमितता का भेंट चढ़ जा रहा है,जहां आम नागरिकों में इस सडक़ निर्माण को लेकर आक्रोश है।

उक्त ढलाई किए गए सडक़ को देखने मात्र से ही अमानत किस्म का मटेरियल उसे करने की वजह से इस सडक़ निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सडक़ निर्माण के सामग्री काफी घटिया स्तर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी अपने कमीशन खोरी के वजह से ठेकेदार से मिली भगत कर शासन को भारी रकम को चूना लगा रहे हैं, जो सडक़ की गुणवत्ता 20 वर्षों तक टिकाऊ होनी चाहिए वह सडक़ महज साल 2 साल में उखाडऩा प्रारंभ हो जाएगा।

इस सडक़ निर्माण के कार्य की देखरेख आधा सूरजपुर जिला करता है तो आधा बलरामपुर जिला के अधिकारी करते हैं,जिसके वजह से यह सडक़ और भी अनियमितता का भेंट चढ़ते जा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण एवं नेताओं ने कहा कि अगर सडक़ निर्माण में लापरवाही की ओर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाएगा तो जल्द उग्र आंदोलन और चक्का जाम होगा।

इस विषय में पी डब्लू डी एसडीओ जेपी तिग्गा ने कहा कि मैं तत्काल मामले का जांच करा कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर गुणवत्ता का जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए भुगतान रोकने की अनुशंसा करूंगा। इस विषय में एसडीएम दीपिका नेताम ने कहा कि सडक़ निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से चर्चा कर जांच करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news