सूरजपुर

गोंगपा ने रैली निकालकर मनाया बलिदान दिवस
19-Sep-2023 8:27 PM
गोंगपा ने रैली निकालकर  मनाया बलिदान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,19 सितंबर।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में गोंड महाराजा शंकर शाह मरावी व उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी का 166 वां बलिदान दिवस प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोन्धा में मनाया गया। 

बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धोन्धा बटई, नरोला रेवटी सोनडीहा तक सेंकडों की संख्या में बाईक रैली निकाली। वहीं जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने आदिवासी गोंड समाज के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि गोंड महाराजा शंकर शाह व उनके पुत्र कुवँर रघुनाथ शाह देश के प्रथम क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजों से जंग छेड़ी थी। अंग्रेजों ने दोनों पिता पुत्र को बंदी बनाकर 18 सितम्बर सन 1857 को जबलपुर में तोप के मुंह से बांधकर  उड़ा दिया था। 

ऐसे जन क्रांतिकारियों को आज तक किसी सरकार ने कोई मान-सम्मान नहीं दिया और न इतिहास में ही कोई स्थान नहीं दिया। पुरातन काल में इस देश के कई हिस्सों गोंड राजाओं का शासन था लेकिन अफसोस का विषय है कि सत्ता में बैठे लोगों की उदासीनता के कारण इन राजाओं का इतिहास के पन्नों में कोई उल्लेख नहीं मिलता। 
देश में आज भी जरूरतमंद लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण हजारों की संख्या  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news