सूरजपुर

मैं दावे के साथ कहता हूं इस बार 36गढ़ में कमल खिलेगा-हिमंत बिस्वा
19-Sep-2023 9:42 PM
मैं दावे के साथ कहता हूं इस बार 36गढ़ में कमल खिलेगा-हिमंत बिस्वा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,19 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को भटगांव विधानसभा के भैयाथान पहुंची। जहां हाई स्कूल ग्राउंड भैयाथान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व राज्य सभा सांसद व विधायक प्रत्याशी रामविचार नेताम, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,पूर्व सांसद कमलभान सिंह, परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव,भटगांव विधायक प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 
आमसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शहीद वीर नारायण सिंह व गुंडाधुर को नमन किया व स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धर्मांतरण को रोकने के लिए व हमारे सनातनी समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया ऐसे नेता को मंै नमन करता हूं। 

कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रेम व उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ प्रदेश में कमल खिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी। अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया था और बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ का नव निर्माण किया था। लेकिन अभी देश में छत्तीसगढ़ का जो परिचय है वो विकास के लिए परिचय नहीं है, अभी छत्तीसगढ़ का परिचय हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाला बना दिया, कोयला घोटाला बना दिया व उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ को देश में बदनाम कर दिया। 

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने जहां भी चुनाव होता है उस चुनाव में भूपेश बघेल को भेज देते हैं असम में चुनाव हुआ था जब मैं मुख्यमंत्री बना उस समय एक महीना भूपेश बघेल असम में रहे, फिर हिमाचल में चुनाव हुआ उस समय भी वे रहे फिर मैंने लोगों से पूछा कि भूपेश भाई को क्यों भेजते है। अन्य राज्य के चुनाव में लेकिन असम के दोस्तों ने मुझे बोला कि छत्तीसगढ़ से पैसा आता है इसलिए भूपेश बघेल को हर राज्य के चुनाव में भेजा जाता है। 

धान की खरीदी में 600 व 700 रुपए क्विंटल का बोनस देते हैं उससे मेरे को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन साथ में आप ईमानदारी से यह भी बोलिए की मोदी जी धान खरीदी के लिए प्रति क्विंटल 2100 रुपए देते हैं, उसको भी आप ईमानदारी से बोलिए। वहीं उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से विधायक प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े को विधानसभा के चुनाव में जिताने की अपील की।

कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद व रामानुजगंज विधानसभा प्रत्याशी रामविचार नेताम,भटगांव विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश महलवाला द्वारा किया गया।

इस दौरान परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव, सह प्रभारी मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, संजय श्रीवास्तव, परमेश्वरी राजवाड़े, जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, सत्यनारायण सिंह, अजय गोयल, गिरीश गुप्ता, राजीव प्रताप सिंह, बलराम सोनी, रामु गोस्वामी, मार्तण्ड साहू, सुनील साहू, शान्तनु गोयल, प्रदीप द्विवेदी सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news