सूरजपुर

सरहरी में होगा नवीन कृषि महाविद्यालय प्रतापपुर का संचालन
20-Sep-2023 9:45 PM
सरहरी में होगा नवीन कृषि महाविद्यालय प्रतापपुर का संचालन

प्रतापपुर, 20 सितंबर। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह के विशेष प्रयास एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतापपुर में नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। परंतु 1 वर्षों से मुख्यमंत्री घोषणा पर जमीनी स्तर पर अमल नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर खबर प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आई और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इसी सत्र अगले माह से कृषि महाविद्यालय चालू करने आदेश जारी कर दिया है। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

कृषि महाविद्यालय खुलने से प्रतापपुर क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी खुशी बनकर सामने आ रही है, नवीन कृषि महाविद्यालय का संचालन सत्र 2023 24 में प्रारंभ होने जा रहा है, वर्तमान में इसका संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी के पुराने भवन में होगा इस हेतु जिला कलेक्टर  सूरजपुर द्वारा आदेश जारी करते हुए 2 वर्षों हेतु हाई स्कूल भवन कृषि महाविद्यालय के अधिपत्य में दी गई है। 

ज्ञात हो कि सत्र 2023 24 में बीएससी एग्रीकल्चर में पढ़ाई हेतु 30 छात्रों का चयन प्रतापपुर कृषि महाविद्यालय हेतु हुआ है, जिनकी कक्षाएं हायर सेकेंडरी स्कूल के पुराने भवन में संचालित होगी। दिनांक 18.9.23 को कृषि महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉक्टर  एस. सी.मुखर्जी एवं प्रतापपुर कृषि महाविद्यालय के  डीन अधिष्ठाता श्री राठिया ने सरहरी विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर यह जानकारी दी। महाविद्यालय इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय अजीरमा अंबिकापुर के देखरेख एवं मार्गदर्शन में संचालित होगा, विद्यालय में प्रवेश लेकर बच्चे यहां से बी.एस.सी.,एम.एस.सी कृषि सहित बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, यहां पर उन्नत कृषि अनुसंधान प्रयोगशाला भी स्थापित होगी, छतरी किसानों को भी उन्नत कृषि के संदर्भ में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। महाविद्यालय संचालन प्रारंभ होने से प्रतापपुर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news