रायपुर

हाउसिंग बोर्ड के सूने फ्लैट के दरवाजे-खिडक़ी, पाइप-टंकियां करता था चोरी, पकड़ा गया
24-Sep-2023 3:48 PM
हाउसिंग बोर्ड के सूने फ्लैट के दरवाजे-खिडक़ी, पाइप-टंकियां करता था चोरी, पकड़ा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के सूने पड़े फ्लैट से दरवाजा, खिडक़ी, पाइप, टंकियां सहित अन्य सामान चोरी करने वाले मजहर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। मामले में पुलिस ने मजहर, देहरु दास लहरे, सतखोजन दास लहरे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 40 हजार का सामान भी जब्त किया है।

उपअभियंता अतुल कुमार सिंह  नपनि ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नगर पालिक निगम रायपुर के कुल 1374 ई.डब्ल्यू.एस.फ्लैट का निर्माण वर्ष 2017 के पूर्व हाउसिंग बोर्ड रायपुर के द्वारा कराया गया था। जिसे नगर पालिक निगम ने क्रय किया था। किन्तु आबंटित नहीं किये जाने के कारण फ्लैट रिक्त है। नपानि रायपुर के आधिपत्य में ब्लाक नंबर 1 से 38, 42 से 46, 56 से 60, 70 से 80 एवं अन्य ब्लॉक में कुल 1374 ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट है।

जिसमें लगे दरवाजा , खिडक़ी और अन्य सामान को कोई अज्ञात चोर फ्लैट में तोडफ़ोड़ कर सीवर लाईन, पीव्हीसी पाईप एवं पीव्हीसी पानी टंकियोंं को चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी मिलने पर नपानि के उपअभियंता अतुल सिंह मुजगाहन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380, 427  का अपराध दर्ज कर किया है।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और मुजगाहन पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की। आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकन किया गया।

इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने व्यक्ति  को चिंहांकित कर घटना में संलिप्त मुजगहन निवासी  मजहर खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में मजहर ने अपने साथी रक्सेल के साथ मिलकर चोरी की घटना को स्वीकार किया। चोरी की कुछ सामानों को राजा कबाड़ी, डेहरू दास लहरे एवं सतखोजन दास के पास बेचना बताया। जिस पर मजहर खान, डेहरू दास लहरे एवं सतखोजन दास के कब्जे से चोरी की 41 खिडक़ी ग्रील, 5  स्टील सिंक, 5 दरवाजा एवं 1 पानी टंकी को जब्त कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news