रायपुर

जोन 8 ने 52 गड्ढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाया
24-Sep-2023 3:49 PM
जोन 8 ने 52 गड्ढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। नगर निगम इन दिनों राजधानी की सडक़ों में हुए या किए गए हजारों गड्ढों को भरने पैच वर्क कर रहा है। इन्हें सीमेंट बजरी से पैक किया जा रहा। यह कार्य 20 सितंबर तक पूरा होना है। और इस पर लाखों रूपए खर्च कर रहा है। निगम ने अब तक भरे एक एक गड्ढे का हिसाब दिया है।

जोन 8 की टीम ने गडढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाया है। जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण धु्रव एवं कार्यपालन अभियन्ता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जोन के  डिपरापारा में 4.20 वर्गमीटर में 5, गुरुनानक पब्लिक स्कूल हीरापुर के पास 5.20 वर्गमीटर में 3, एचपी पेट्रोल पम्प के पास टाटीबंध में 10.20 वर्गमीटर में 21, सरोना गौठान के पास 8.20 वर्गमीटर में 8, कोटा विद्यापीठ के पास 5.30 वर्गमीटर में 3, गिरजा शंकर स्कूल के पास 7.20 वर्गमीटर में 6, यादवपारा में 2.0 वर्गमीटर में 2, रायपुरा में कोलता समाज भवन के पास 3.10 वर्गमीटर में 4 गडढों इस प्रकार कुल 52 गडढों की पैकिंग कर रहवासियों को त्वरित राहत दिलवाने का कार्य किया है।

जोन 8 की टीम ने जोन क्षेत्र में आने वाले 4 तालाबों वार्ड 20 के नया तालाब, वार्ड 2 के भूमिया तालाब हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, वार्ड 69 के हराही तालाब एवं इसी वार्ड के जोरा शीतला तालाब में सघन अभियान चलाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करने का कार्य किया है।

30 तक पूरा करें शहर की सडक़ों की मरम्मत का काम- डॉ. भूरे

शहर की सडक़ों की दुरूस्ती के लिए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नागरिक सुविधाओं को देखते हुए सडक़ों के मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए। इसमें युद्ध स्तर पर कार्य करें। साथ ही नागरिक सुविधाओं से जुड़े हुए सभी कार्यों के लिए जोन कमिश्नर सुबह वार्डों में भ्रमण करें। लोगों की समस्या सुने और अविलंब उनका समाधान करें। यह निर्देश उन्होंने रेडक्रास सभाकक्ष में हुई बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों की सडक़ों में जो गड्ढे है उनकी तत्काल मरम्मत कराएं और पेच वर्क करें।

। डॉ. भुरे ने शहर के विभिन्न सडक़ों में 30 सितम्बर तक सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने कहा कि सभी जोन कमिश्नर उनके अंतर्गत आने वाले वार्डों की सडक़ों का स्वयं निरीक्षण करें। गणेश विसर्जन के समय जिन-जिन रास्तों से गणेश की झांकियां निकलेगी उन रास्तों को अनिवार्य रूप से सुधार करें ताकि झांकी निकलने के दौरान समितियों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों तथा नदियों में गणेश विसर्जन होना है उनकी तथा उनमें कुंड की साफ-सफाई कराएं तथा विसर्जन के लिए अन्य संसाधन सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित तालाबों की साफ-सुथरा रखें।

डॉ. भुरे ने कहा कि शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। चौक-चौराहे में साफ-सुथरा रखे। पानी कचरा इत्यादि का जमाव ना हाने दे।  उन्होंने कहा कि खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करें। बिजली की आपुर्ति सुचारू रूप से बने रहे। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत जल्द से जल्द पट्टा वितरण  पूर्ण करें। विभिन्न चौक-चौराहों में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा का साफ-सुथरा रखते हुए उनका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि आम जनता दैनिन्दनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास आती है तो संवेदनशीलता से उनकी बात को सुने और यथासंभव उसका समाधान करें। बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री मंयक चतुर्वेदी, विभिन्न जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news