रायपुर

राज्यस्तरीय एथलीट स्कूल स्पर्धा में ईशारानी व युवानी ने जीता 4 पदक
17-Oct-2023 2:41 PM
राज्यस्तरीय एथलीट स्कूल स्पर्धा में ईशारानी व युवानी ने जीता 4 पदक

अभनपुर, 17 अक्टूबर। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर सेजेस हिन्दी माध्यम अभनपुर की छात्रा ईशारानी सिन्हा ने राज्यस्तरीय एथलीट स्कूल गेम्स जिसका आयोजन जगदलपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 1500 मीटर में सिल्वर पदक जीता है, वहीं 800 मीटर में कांस्य तथा 3000 मीटर में भी कांस्य पदक के साथ जीत दर्ज किया। 

इसी प्रकार इनकी बहन युवानी सिन्हा ने 3000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर पदक हासिल किया। विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि ईशारानी और युवानी सिन्हा शुरू से ही गेम्स में बहुत रुचि लेती रही है और अनेकों बार इन्होंने विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इसे क्षेत्र में दंगल गर्ल के नाम से जाना जाता है। बचपन से इनके कोच के रूप में इनके पिता शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिन्हा का सबसे प्रमुख योगदान रहा है, जो अपनी बेटियों को खेल के लिए निरंतर प्रेरित किए है और आगे मंच प्रदान करवाये है।
 दोनों बहनों के एक साथ चार पदक जीतने पर विद्यालय परिवार गौरान्वित हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य टी.श्रीलाल नायर, वरिष्ठ व्याख्याता पी.आर.तारक, नाजिमा ऐजाज, सुमेख पटेल,रेणु सिन्हा,ओमेश्वरी साहू ,रमा साहू ,सुमन सिंह,मनीषा देबनाथ,रवींद्र जोशी ,सुखदेव राम साहू ,लोकेश्वर साहू,शशि बर्मन समेत समस्त स्टाफ ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित किए है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news