रायपुर

चुनाव कराने छत्तीसगढ़ को मिले 10 चॉपर और दो एयर एम्बुलेंस
17-Oct-2023 3:49 PM
चुनाव कराने छत्तीसगढ़ को मिले 10 चॉपर और दो एयर एम्बुलेंस

645 मतदान और 145 सुरक्षाकर्मी हेलीकाप्टर से मतदान केंद्र पहुंचेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अगले माह  दो चरणों में होना है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों में मतदान होगा? वहीं चुनाव आयोग मतदान कराने पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।निर्वाचन आयोग संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र में हवाई मार्ग से मतदान कर्मियों को भेजेगा। जिसके लिए निर्वाचन आयोग को 10 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर और 2 एयर एम्बुलेंस मिले हैं। नक्सल समस्या के मद्देनजर यह विकल्प निकाला गया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि 10 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर उड़ाने के लिए परमिशन मिला हैं और दो एयर एम्बुलेंस भी दिए गए है। हेलीकॉप्टर लगभग 70-75 फ्लाई लगाएगा। मतदान कर्मियों को कहीं दो दिन पहले तो कहीं तीन दिन पहले रवाना किया जाएगा। 160 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों में भेजा जाएगा। पहले चरण में दो विधानसभा बढऩे के बाद ही कम हुआ संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र. पहले 200 से ज्यादा संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र था। 645 मतदान कर्मी और 145 सुरक्षाकर्मी हेलीकाप्टर से मतदान केंद्र पहुंचेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news