महासमुन्द

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह पर स्पर्धा, विजेताओं को प्रमाणपत्र
01-Jan-2024 4:57 PM
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह पर स्पर्धा, विजेताओं को प्रमाणपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 जनवरी। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह अंतर्गत स्लोगन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2023 के दौरान क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्लोगन, चित्रकला और रंगोली, प्रतियोगिता  एवं रैली तथा संस्था व घरों का ऊर्जा आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एच.के.आचार्य, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद तथा कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, सहायक अभियंता, राहुल मानिकपुरी, सेवकराम सोनकर,बलराम साहू, महेन्द्र कुमार ध्रुव, क्रेडा जिला कार्यालय महासमुंद उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में दामिनी निषाद प्रथम, याचना पटेल द्वितीय एवं मीनल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीयएवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अतिथियों के द्वारा छात्र.छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया साथ ही ऊर्जा बचाने के तरीकों को उदाहरण के माध्यम से बताए गए। कार्यक्रम में उप प्राचार्य चमन लाल चन्द्राकर, प्रियंका ध्रुव, त्रिवेणी साहू सहित अन्य

व्याख्याता एवं स्टाफ  उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख के द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए ऊर्जा संरक्षण के महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news