महासमुन्द

आत्मानंद स्कूल: कक्षा 1 के लिए 48 सीटों का चयन लॉटरी से
17-May-2024 4:28 PM
आत्मानंद स्कूल:  कक्षा 1 के लिए 48 सीटों का चयन लॉटरी से

2 सीट महतारी दुलार योजना के लिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा पहिली में प्रवेश हेतु लॉटरी तुमाडबरी स्थित इंग्लिश स्कूल में कल 16 मई को प्रात: 9 बजे संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं नियमों के तहत निकाली गई। उक्त प्रक्रिया में निर्धारित 50 सीट में से 48 सीट के लिए चयन लॉटरी के द्वारा किया गया। 02 सीट महतारी दुलार योजना के अंतर्गत आने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रखा गया है। 

बताया गया कि चयनित छात्रों में से यदि किसी कारण से कोई छात्र प्रवेश नहीं लेंगें, तो वेटिंग लिस्ट के छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। चयनित सभी 20 मई के बीच आवश्यक दस्तावेज सहित प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करेंगें, उसके बाद वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। लॉटरी प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी लीलाधर सिन्हा, एबीइओ गजेन्द्र ध्रुव, एबीइओ तारिका कुंजाम, समीर प्रधान प्राचार्य सेजेस पटेवा, प्राचार्य अमी रूफस, संकुल समन्वयक रासीद कुरैशी, शासकीय सेवक केे पुत्र सदस्य के रूप में रूपा पांडेय, कल्याणी सोनकर, सीनियर लेक्टचरर प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी.आर.टांडेकर एवं प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले पालकों, छात्रों, शाला के शिक्षकों की उपस्थिति में उच्च कार्यालय से प्राप्त दिशा निदेश के तहत लॉटरी से छात्रों का चयन पारदर्शिता पूर्वक किया गया। 

प्राप्त आवेदन को पढक़र उनके नाम का चीट डिब्बें में मोडक़र डाला गया। प्रवेश लेने वाले छात्रों, पालकों के द्वारा ही चीट निकाला गया। जिससे पारदर्शिता बना रहे। चयनित सूची संस्था के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। उक्त समस्त प्रक्रिया का प्रारंभ से अंत तक वीडियोग्राफी फोटोग्रॉफी कराया गया।

तकनीकी कार्य को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक मितेश शर्मा, प्रियंका पीटर, डॉ. शशबीर कौर संधु, शिवा कोटेश्वरम्मा, आकांक्षा भोई, रूपराह रौनक अग्रवाल, ऋतुराज देवांगन, प्रखर साहू, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news