महासमुन्द

सेफा में कोरिया को हरा महासमुंद फाइनल में
02-Jan-2024 2:44 PM
सेफा में कोरिया को हरा महासमुंद फाइनल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जनवरी।
छग राज्य क्रिकेट संघ द्वारा राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के सेमीफाइनल मुकाबले में महासमुंद ने कोरिया को 400 रनों के विशाल अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच की शुरुआत में कोरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और महासमुंद ने अपने पहले पारी में 393 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
इसके पश्चात कोरिया जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत आक्रमक रही। परंतु जैसे ही उनका पहला विकेट गिरा, महासमुंद के गेंदबाजों ने कोरिया के बल्लेबाजों पर चढ़ाई करते हुए मैच को कोरिया से दूर ले गए और कोरिया की पूरी टीम 196 रनों पर ऑल आउट हो गई। महासमुंद टीम की ओर से प्रशांत ने सर्वाधिक चार, सुधांशु ने तीन, नमन और हामिद ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इस प्रकार से महासमुंद टीम को पहली पारी के आधार पर 193 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। दूसरी पारी में महासमुंद ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 64 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 330 रन जड़ दिए। जिसमें अनुराग के 62, शोभित 47, चंद्रकांत 49, नमन 53 सुधांशु 30, प्रशांत के 27 रन शामिल हंै। 

महासमुंद ने 330 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करते हुए कोरिया की टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोरिया के आगे 523 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोरिया के बल्लेबाज महासमुंद के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और एक-एक करके अपने विकेट गंवाते गए।

इसी प्रकार रनों पर कोरिया की पूरी टीम 123 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें हमीद 1, इश्हाक 1, प्रशांत 2, सुधांशु के 3 और 2 विकेट रन आउट के रूप में शामिल थे। इस प्रकार से महासमुंद ने कोरिया को 400 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला जांजगीर चांपा से 3 जनवरी को होना है। इस जीत पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद शर्मा, अध्यक्ष शशांक मोघ, कोषाध्यक्ष सलीम कुरैशी, चयनकर्ता राजेश शर्मा, तुषार चौहान, दिनेश, आनंद कामदार,आलोक दिवेदी एवं शैलेश शुक्ल ने टीम के खिलाडिय़ों को जीत के लिए बधाई दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news