महासमुन्द

ट्रक चालकों ने किया 3 घंटे चक्काजाम, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की
02-Jan-2024 2:50 PM
ट्रक चालकों ने किया 3 घंटे चक्काजाम, केंद्र सरकार के खिलाफ  नारेबाजी भी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जनवरी।
केंद्र सरकार द्वारा लाये हिट एंड रन के नए कानून को ट्रक ड्राइवरों द्वारा राष्ट्रीय लाइन में भूकेल के पास टायर जला कर चक्काजाम किया। सडक़ के दोनों साइड सैकड़ों गाडिय़ां कतार में ट्रक ड्राइवरों ने केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की तथा  विरोध किया। हिट एंड रन काले कानून वापस लेने की मांग की। काफी मशक्कत के बाद परिवहन व्यवस्था सामान्य हुआ। 

ड्राइवरों का कहना था कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में एक्सीडेंट में दोषी वाहन चालकों को 10 साल की सजा का प्रावधान है, जो कि हमारे परिवहन उद्योग को खतरे में डाल रहा हंै। ड्राइवरों की परेशानी की तरफ  सरकार का ध्यान नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान रोड ट्रांसपोटर्स और ड्राइवरों का है, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें कुचलने में लगी हुई है। यदि हिट एंड रन कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो भविष्य में ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल अनिश्चितकाल हो सकता है। इससे खाने-पीने के साथ-साथ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले चीजों के दाम बढ़ेंगे। संगठन ने 3 जनवरी की समय सीमा के पूर्व उक्त कानून को वापस लेने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news