महासमुन्द

मोटा अमानक धान खपाते किसान पकड़ाया
02-Jan-2024 3:08 PM
मोटा अमानक धान खपाते किसान पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जनवरी। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा पिरदा अंतर्गत प्राथमिक साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा धान उपार्जन केंद्र में रबी सीजन के अमानक धान को खपाने के फिराक में लगे किसान को ट्रैक्टर सहित 112 पैकेट मोटा धान पकडक़र राजस्व विभाग की टीम ने जब्ती की कार्रवाई की।  राज्य शासन द्वारा इस वर्ष 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी किए जाने के बाद अब किसान रबी सीजन के धान को भी उपार्जन केंद्रों में खपाने लगे हैं। ऐसा एक मामला सहकारी समिति जाड़ामुड़ा में आया है।

पिथौरा नायब तहसीलदार नितीन ठाकुर ने बताया कि खरीदी केंद्रों में अमानक धान की खरीदी पर रोक लगाने सहित धान का अवैध परिवहन रोकने सीमा से सटे इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल भी की जा रही है।

इस दौरान सूचना मिली कि जाड़ामुड़ा में कृषक घनश्याम पटेल 52 वर्ष, कुदारीदादर निवासी अपनी बिना नंबर की पुरानी आयशर ट्रेक्टर में रबी सीजन का अमानक 112 पैकेट मोटा धान बेचने के लिए लाया था। जिसका टोकन 01 जनवरी की तारीक में बिक्री हेतु कटा है। इसकी जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो रबी सीजन का 112 पैकेट मोटा धान ट्रैक्टर में पाया गया। जिसे किसानों के समक्ष पंचनामा कर जब्ती कार्रवाई की गई। सुरक्षार्थ हेतु सहकारी समिति जाड़ामुड़ा के प्रबंधक उमेश भोई को सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सहित नोडल अधिकारी रूपेश चंद्र भोई और पटवारी उद्धव बरिहा का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news