महासमुन्द

विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन पहुंचीं गांवों में
02-Jan-2024 3:18 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन पहुंचीं गांवों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जनवरी। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उसे लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

  एक जनवरी को पिथौरा जनपद के ग्राम पंचायत लहरौद, सरायपाली जनपद के ग्राम पंचायत केजुवा, बसना जनपद के ग्राम पंचायत दूधोपाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन पहुंची।

यहां पर स्वागत समिति द्वारा संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन का स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ ली।

चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत नंदनवार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news