रायपुर

18 माह में 85000 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया
04-Jan-2024 4:44 PM
18 माह में 85000 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया

रायपुर, 4 जनवरी। भैरव सोसायटी के  लोगों ने 14 जून 2022 को  सेवार्थ भोजन योजना प्रारंभ की थी। इसका प्रमुख उद्देश्य था कि भैरव सोसायटी के आसपास स्थित अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं उनके जरूरतमंद परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए इस संबंध में सर्वप्रथम विमलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट की बैठक की गई और इसमें यह निर्णय लिया गया की योजना प्रारंभ की जाए आरंभ में योजना में चार परिवारों ने सहयोग राशि दी। 

इस योजना को प्रारंभ करने में आरंभ में राजेश सिंगी भारत सोनीगरा कमल लोढ़ा तथा ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया योजना प्रारंभ करने के पूर्व प्रमुख सदस्य संजीवनी अस्पताल द्वद्वद्ब, रामकृष्ण अस्पताल वह अरविंदो नेत्र चिकित्सालय में गए और वहां पर इसका अध्ययन किया कि कितने मरीज को प्रतिदिन की आवश्यकता होगी और उन मरीजों के अनुसार वहां पर ट्रस्ट के द्वारा कूपन छोड़ा गया पहले उसे दिन मरीज और उनके परिजन भैरव सोसायटी स्थित मंदिर से भोजन ले जाते थे लेकिन ट्रस्ट ने मैं महसूस किया कि इसमें उन्हें तकलीफ हो रही है तो फिर ट्रस्ट के द्वारा ई-रिक्शा खरीदा गया और एक व्यक्ति भोजन हेतु रखा गया और तब से लेकर अभी तक लगातार इन चारों स्थान में भोजन जा रहा है अभी तक 85000 लोगों से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा चुका है तथा प्रतिदिन लगभग 150 से 175 लोगों को निशुल्क भोजन इन चारों अस्पताल में कराया जा रहा है जैसे-जैसे समय निकाला लोग इसमें जुड़ते गए तथा अब प्रतिदिन सहयोग राशि सरलता से प्राप्त हो रही है और आज लगभग 20 महीने से यह योजना निरंतर चल रही है यहां तक की दीपावली और होली के दिन भी भोजन भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news