महासमुन्द

नशे में धुत बीईओ का वीडियो फैला, नोटिस
05-Jan-2024 3:18 PM
नशे में धुत बीईओ का वीडियो फैला, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
बागबाहरा के बीईओ केके वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी ने शो कॉज नोटिस जारी कर पूरे मामले की जानकारी डीपीआई को भेज दी है। मामले में आगे की कार्रवाई डीपीआई ही करेगी। 

बीईओ केके वर्मा पर एक वॉयरल वीडियो के मुताबिक आरोप है कि वे 1 जनवरी 2024 को नशे में थे। बीते 3 जनवरी को अनेक वाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो वायरल होता रहा। जिसमें बीईओ केके वर्मा और उनके कार ड्राइवर नशे में दिखाई दे रहे थे। 

बाद में पता चला कि केके वर्मा ड्यूटी के बाद देर शाम बागबाहरा से अपनी कार से ड्राइवर के साथ रायपुर जा रहे थे। शाम करीब 6.50 बजे उनकी कार तितरी ढाबा आरंग फोरलेन पर रायपुर की ओर से आ रही कार से टकरा गई। हादसे की रिपोर्ट अनुपम त्रिपाठी गुडरुपारा महासमुंद ने 3 जनवरी को आरंग थाने में लिखाई,जिसमें उन्होंने बताया कि हादसे में उनके दाहिने हाथ के कंधे के ऊपर चोट आई है। कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।

दूसरी ओर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें हादसा स्थल का दृश्य है। बीईओ के.के. वर्मा और ड्राइवर को दुर्घटनाग्रस्त कार के समीप जमीन पर बैठे तथा ड्राइवर कुछ लोगों से बात करते दिख रहा है। वे बात करने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं। यह वीडियो बीते 3 जनवरी को वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी सुध ली और गुुरुवार को शो कॉज नोटिस के.के. वर्मा को भेजा तथा पूरे प्रकरण की जानकारी डीपीआई को भेजी। 

केके वर्मा की बेटी और बेटे ने बताया कि उनके पिता ड्यूटी के बाद ड्राइवर के साथ लौटते हैं। घटना के दिन टायर पंचर होने से दूसरी कार से उनकी कार टकरा गई थी। आरंग थाने से एक एएसआई आया था। कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news