महासमुन्द

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने संकल्प यात्रा का लिया जायजा, हितग्राहियों से चर्चा
05-Jan-2024 3:24 PM
 केंद्रीय संयुक्त सचिव ने संकल्प यात्रा का लिया जायजा, हितग्राहियों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 जनवरी। भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमिताभ कुमार शाह दो दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने शिविरों में लगे स्टॉल का अवलोकन

करते विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। श्री शाह बुधवार को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलटुकरीए अछोला तथा गुरुवार को बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लमकेनी में आयोजित शिविर का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिकए जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू एवं जनपद सीईओ श्रीमती मिषा कोशले मौजूद थे।

श्री शाह ने शिविर में मोदी की गारंटी वाली प्रचार रथ का भी अवलोकन किया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि जिले में निर्धारित रूट के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 26 जनवरी तक चलेगा। शिविरों में उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं एवं उसका लाभ दिलाया जा रहा है। इसी तरह आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी शिविर के दौरान ही बनाए जा रहे हैं।

श्री शाह ने स्टॉल अवलोकन के दौरान विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा भी की। ग्राम लमकेनी में उड़ान महिला समूह के मानमोती से चर्चा की और उनके बैंक लिंकेज, लाभ, उत्पादन आदि की विस्तार से जानकारी ली। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत समूह की मानमोती ने बताया कि

उन्हें प्रतिमाह लगभग 12 से 15 हजार रुपए की आमदनी होती है।

बैंक से उन्हें एक लाख रुपए का ऋण भी मिला है। इसी तरह ग्राम बेलटुकरी में डेरहिन कोशले ने बताया कि उनको पहले डिलिवरी के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ा लेकिन आयुष्मान कार्ड के कारण इलाज हो गया। इससे मुझे बहुत सहायता मिली। इसी तरह महिला समूह के ज्ञान बाई ने बताया कि उनका समूह 3 लाख लोन लेकर टेंट, सब्जी बाड़ी का अपना काम शुरू किया। आज वे स्वावलंबी है। उषाबाई ने बताया कि जब से उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस मिला है तब से जल्दी खाना बन जाता है। अब धुएं से मुक्ति मिली। इसी तरह उन्होंने ग्राम कनेकेरा व अछोला में भी हितग्राहियों से चर्चा की। श्री शाह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिविर के संबंध में जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news