रायपुर

बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक, नया बजट दूसरे सप्ताह
05-Jan-2024 4:03 PM
बजट सत्र 5 फरवरी  से 1 मार्च तक, नया बजट दूसरे सप्ताह

रायपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र 5 फरवरी  से आहूत किया जा रहा है। जो 1 मार्च तक चलेगा। इसमें साय सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। कल कैबिनेट ने सत्रावधि को मंजूरी देकर राज्यपाल हरिचंदन से आहूत करने का आग्रह किया था। आज राजभवन से मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले सप्ताह अविभाषण पर चर्चा होगी। उसके बाद अनुपूरक बजट पर दूसरे सप्ताह बजट पेश होने पर पहले तीन दिनों तक सामान्य चर्चा और फिर विभागवार अनुदान मांगों  पर चर्चा कराई जाएगी। इस सत्र में सरकार राजिम कुंभ संशोधन विधेयक समेत कुछ और विधेयक भी पेश करेगी। संकेत है कि स्पीकर की मदद के लिए उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है। सदन में बहुमत को देखते हुए भाजपा के किसी वरिष्ठ विधायक को इस पद पर बिठाया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news