रायपुर

चार माह से रिक्त है लोकायुक्त, सीएम को पत्र
05-Jan-2024 4:05 PM
चार माह से रिक्त है लोकायुक्त, सीएम को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
प्रमुख लोकायुक्त रिटायर्ड जस्टिस टीपी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से नई नियुक्ति नहीं हुई है। दो दिन पहले आयोग के सचिव अनुराग पाण्डेय का भी तबादला हो गया है। अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले प्रमुख लोकायुक्त शर्मा ने पिछले वर्ष का प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंप दिया था। इन सबके बीच आयोग को मजबूत करने के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया है। इस कड़ी में हमर संगवारी संस्था ने सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन भेजकर सशक्त लोकायुक्त संगठन के गठन पर जोर दिया है। 
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस टीपी शर्मा को प्रमुख लोकायुक्त बनाया गया था। उनका कार्यकाल सितंबर में खत्म हो गया था। इसके बाद भी भूपेश सरकार ने नई नियुक्ति नहीं की। अब प्रमुख लोकायुक्त के पद को भरने के लिए कई संगठनों ने दबाव बनाया है।

सामाजिक संस्था हमर संगवारी के प्रमुख राकेश चौबे ने सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन भेजकर लोकायुक्त संगठन को शक्तिशाली संस्थान के रूप में सामने लाने उपयुक्त विधि प्रावधान लागू करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने बताया कि भूपेश सररकार ने वर्तमान में लागू छत्तीसगढ़ लोक आयोग अधिनियम -2002 को हटाकर नया अधिनियम लाकर संस्था को सशक्त एवं स्वायत्व देने के संबंध में प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन आगे इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। चौबे ने आग्रह किया कि एक प्रमुख लोकायुक्त, और दो अन्य लोकायुक्त की पदस्थापना को पूरी करते हुए केन्द्रीय लोकपाल अधिनियम के अनुसार ताकतवर और प्रभावशाली लोकायुक्त संगठन बनाने का आग्रह किया। 
उल्लेखनीय है कि बीते इन चार महीनों से आयोग में भ्रष्टाचार के नए प्रकरण और शिकायतें दर्ज नहीं हो रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news