महासमुन्द

ईवीएम से चुनाव कराना प्रजातंत्र की हत्या के समान-आप
06-Jan-2024 2:58 PM
ईवीएम से चुनाव कराना प्रजातंत्र की हत्या के समान-आप

मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जनवरी।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन, जिला उपाध्यक्ष सकील खान के नेतृत्व में कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महासमुंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूड़ एवं भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बैन कर मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की है। 

आप जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आज संदेह के दायरे में आ चुकी है। पूरे देश में विभिन्न सामाजिक संगठन, सुप्रीम कोर्ट के वकील तथा विभिन्न राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दल और समाजिक संगठन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को भारत में बैन कर, मत पत्रों के माध्यम से पुन: चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पूरे विश्व में जितने विकसित देश हैं जो स्वयं अपने देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का निर्माण करते हैं, उन देशों में अमेरिका एवं जापान जैसे देश शामिल हैे,वे स्वयं अपने देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बेन करके रखे हुए हैं। इन देशों में चुनाव वैलेट पेपर के माध्यम से होता है। सारे देश चुनाव में इन मशीनों को प्रयोग नहीं करती है। 

इनका कहना है कि जब करोड़ों मील दूर उपग्रह एवं सैटेलाइट को पृथ्वी से कंट्रोल किया जा सकता है तो इन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्यों नहीं किया जा सकता? आज के आधुनिक विज्ञान के युग में किसी भी चीज को हैक करना संभव है। भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का विरोध सभी राजनीतिक दल एवं संगठन कर रहे हैं लेकिन एक ही दल भाजपा जो कि सत्ता में आसित है, इसके समर्थन में बैठी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर भाजपा का समर्थन जनता को समझ आ रही है। भारत में इन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दिखाने के लिए बीवी पेट मशीनों को जोड़ा गया है जिसमें से निकले पर्चियों की गिनती तक नहीं की जाती है। यह कैसी पारदर्शिता है जनता अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव बड़े उम्मीद के साथ करती है, लेकिन अगर कोई दूसरा व्यक्ति उन वोटों को इन मशीनों के माध्यम से अपने खाते में तब्दील कर लेता है तो यह जनता के साथ विश्वास घात है। 

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के विरोध में एवं मत पत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपने वालों में आम आदमी पार्टी के भूपेन्द्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन, शकील खान, इमरान खान, मेघा चंद्राकर,कादिर चौहान, सुषमा साहू, सीता दीवान, अनवर खान,राजेश यादव आदि कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news