रायपुर

एक ही रात आधे घंटे में दो लोगों से मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार
06-Jan-2024 6:56 PM
 एक ही रात आधे घंटे में दो लोगों से मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। दोपहिया वाहनों में घूम-घूम कर लूट, छिनताई करने वाले 2 युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। तीनो के कब्जे से लूट की 2 मोबाईल फोन और बाइक भी जब्त किए गए हैं।इनकी कीमत  लगभग 60,000/- रूपये है।

शिवाजी नगर दलदल शिवनी  निवासी अकलेश कुमार बिजली मिस्त्री है। वह  3 जनवरी को रात्रि 11.15 बजे काम करके सायकल से अपने घर जा रहा था। कि रामजानकी मंदिर धान मंडी के पास पहुंचा था। इसी दौरान पीछे से बाइक क्रमांक सी जी 04 पीजी 0772 में सवार 03 अज्ञात लडक़े, उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। और अकलेश के जेब में रखे मोबाईल फोन  लूट कर फरार हो गये। इसी तरह से गली  नंबर 06 वी. वी. विहार मोवा निवासी रूपेंद्र ध्रुव  ड्राइवर है वह तीन जनवरी को 11.30 बजे  अपने घर जा रहा था कि मोवा अन्डरब्रिज के पास दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 पी.जी. 0772 में सवार 3 लडक़े रूपेंद्र  को धमकाते हुए उसकी पेंट के जेब से मोबाईल फोन को लूटकर फरार हो गये। एक ही रात आधे घंटे के बीच हुए दोनों लूट की  पण्डरी पुलिस ने  धारा 392, 34 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

पुलिस ने  आरोपियों की बाइक के नंबर के जरिए एक आरोपी सिविल लाईन निवासी मोह. कैफ को  पकड कडाई से पूछताछ करने पर उसने अपने 2 साथी मोह. गुलाम तथा एक नाबालिगके साथ मिलकर लूट स्वीकारा । तीनो को गिरफ्तार कर उनसे लूट के मोबाइल और बाइक जब्त कर लिया।

मोहम्मद कैफ पिता मोहम्मद सुजैद उम्र 20 साल निवासी ताज नगर  सिविल लाईन, मोहम्मद गुलाम पिता मोहम्मद अशलैन उम्र 18 साल निवासी व्ही आई पी सिटी  विधानसभा रायपुर।

7 दिन पहले सूने मकान से लाखों की चोरी, दो नाबालिग पकड़ाए

टिकरापारा क्षेत्रान्तर्गत देवपुरी स्थित सूने मकान में चोरी को अंजाम देने वाले दो नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट के जेवरात, फॉरेन करैन्सी और नगदी कुल 1 लाख 20 हजार रूपए को जब्त किया।  राजेश रंजन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गौतम विहार देवपुरी में रहता हैं तथा सोशल शोधकर्ता का कार्य करता है।  28 दिसंबर को दोपहर में अपने घर में ताला लगाकर कांकेर अपने परिवार के पास गया था। जो दो दिन बाद वापस आने पर देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था आलमारी रखा सोने के जेवरात, फॉरेन करेन्सी तथा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर घर के पिछे का दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कमरे अंदर रखे अलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे सामान को चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध  धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कराया गया।

 आलाधिकारियों के निर्देशन पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना पर दो नाबालिग लडक़ों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news