जशपुर

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
06-Jan-2024 9:06 PM
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

 जशपुरनगर, 6 जनवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल  ने राजनीतिक दलों की बैठक ली।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 6 जनवरी को किया जा रहा है।

मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोडऩे एवं संशोधन कार्य 6 से 22 जनवरी तक होगी। विशेष शिविर का आयोजन 13 एवं 14 जनवरी निर्धारित है। दावा आपत्ति का निराकरण 2 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ साथ तीन अन्य अर्हता तिथियाँ 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर, 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों से प्रारूप-6 में अग्रिम रूप से आवेदन प्राप्त किये जाऐंगे। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने कहा।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान,भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी सही अन्य दल के पदाधिकारी तथा निर्वाचन शाखा की कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news