जशपुर

83 बरस के पहाड़ी कोरवा को मिला आधार कार्ड
10-Jan-2024 3:21 PM
83 बरस के पहाड़ी कोरवा को मिला आधार कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत विशेष रूप से पिछड़े जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए जिले के बगीचा, मनोरा, कुनकुरी विकासखंड में पीएम जनमन के तहत शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने जरूरी आवेदन लिए जा रहे हैं और निराकरण भी किया जा रहा है।

पीएम जनमन के तहत लगातार शिविर आयोजित किया जा रहा है विशेष पिछड़ी जनजातियों, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति  के लिए संजीवनी साबित हो रही है। ग्राम सोनक्यारी शिविर में जिले में पहला सर्वाधिक 83 वर्षीय  पहाड़ी कोरवा व्यक्ति कोरवा व्यक्ति को आधार कार्ड जारी किया गया जिससे रेमने निवासी आंमासु राम को नयी पहचान मिली। अब उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। आधार कार्ड मिलने से वह प्रसन्नचित है। 

उल्लेखनीय है कि शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, पोषण और मातृ वंदना योजना, स्वास्थ्य संबंधी जांच, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वन अधिकार पट्टा,पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों का प्राथमिकता से सर्वे कर निराकरण किया जा रहा है। पीव्हीटीजी बसाहटो में मूूलभूत कार्यो आवास, बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा, स्वास्थय, आजीविका आदि की शत प्रतिशत सुविधाएं मुहैया कराना है। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क ईलाज, स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा, राशन जैसी सुविधाओं का भी लाभ पहुंचाया जाएगा। जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाए। पिछड़ी जनजाति के वंचित सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं जनधन बैंक खाता खुलवाने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news