बेमेतरा

किसान नेता योगेश ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन से धान तौलने की मांग रखी
15-Jan-2024 3:06 PM
किसान नेता योगेश ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन से धान तौलने की मांग रखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 जनवरी। सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने नव पदस्थ कलेक्टर रणवीर शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। और इस अवसर पर किसान नेता ने कलेक्टर को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान भाजपा नेता ने कलेक्टर को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कलेक्टर से विशेषकर किसानों के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। किसान नेता ने बताया कि वह हर साल धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण करते हैं। जहां उन्होंने कई बार किसानों से ओवरवेट धान लिए जाने को पकड़ा है। वहीं हर खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक कांटा से धान की खरीदी किए जाने की मांग रखी है।

किसान नेता योगेश तिवारी ने जिले के राजस्व संबंधित मामलों में हो रही देरी को जलद ही निराकरण करने का निवेदन किया ।  कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य के समय अवधि में ही पुरा किया जायेगा।  इस दौरान नंदू राठी, सौरभ मिश्रा, निखिल जैन, मनोज पटेल, पीयूष शर्मा, अखिलेश मारकंडे, राजू साहू, भुवनेश्वर बघेल, राजेश मारकंडे, वैभव यादव, शिवम दीवान, मनोज सिन्हा, यशवंत टंडन, नरेश राय, बलराम राय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news