जशपुर

राममय हुआ पत्थलगांव, मंदिर व घरों में जले आस्था के दीप, जगह-जगह आयोजन
23-Jan-2024 3:41 PM
राममय हुआ पत्थलगांव, मंदिर व घरों में जले आस्था के दीप, जगह-जगह  आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 जनवरी।
सोमवार को पूरे देश के कई पीढिय़ों के संघर्ष और सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है। सोमवार को अयोध्या धाम में अभिजीत मुहूर्त में प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन कर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा है, और राम भक्तों  द्वारा जगह-जगह पर भव्य आयोजन किए गए, जिसमें बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिससे हर एक व्यक्ति इस अद्भुत पल का साक्षी बना राम भक्तों के द्वारा कई दिनों से इस पल की तैयारी की थी। 

पत्थलगांव में जगह-जगह पर अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया, रंगोली बनाई गई, राम नाम की सुंदर झाकियों का नगर भ्रमण किया गया, जिससे पूरा माहौल राममय हो गया भंडारे का आयोजन किया गया। संध्या होते ही मंदिरों और घरों को दीपों से सजाया गया और दीपोत्सोव मनाया गया राम भक्तो में बहुत ही उत्साह उमंग और खुशी का माहौल बना हुआ है।

आयोजन में विधायक गोमती साय शामिल हुई पत्थलगांव के मंडी प्रांगण में विधायक का भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद विधायक द्वारा प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना कर सम्मत प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि कमाना की, और राम भक्तो ंके साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किए भंडारे में प्रसाद का वितरण किया, जिसके बाद विधायक महोदया दीवानपुर के आयोजन में शामिल हुई। 

विधायक सभी राम भक्तों के साथ हवन में शामिल हुई और सभी भक्तों के साथ राम रंग में रंग कर राम नाम का जाप कर प्रसाद ग्रहण किये और पत्थलगांव स्थिति राधेश्याम मन्दिर मे पूजा-अर्चना कर श्री राम  की भव्य झाकी के साथ नगर भ्रमण (प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा )में शामिल हुई, और भंडारा में प्रसाद वितरण किया गया। 

गोमती साय ने रामभक्तों से कहा कि अप्रतिम श्रद्धा भाव और आनंद से भरी हुई श्री अयोध्या नगरी में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना परम सौभाग्य और ऐतिहासिक पल रहा समस्त देशवासियों के लिए इस अद्भुत पल के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई दी।

इसके साथ ही गोपाल गोयल को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। रामायण मंडलियों और सभी राम भक्तों को और भव्य आयोजन के आयोजकों को समारोह को सफल बनाने के लिए सहृदय से आभार व्यक्त की। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news