जशपुर

यातायात नियमों का पालन करने पर गुलाब फूल देकर सम्मान
25-Jan-2024 9:50 PM
यातायात नियमों का पालन करने पर गुलाब फूल देकर सम्मान

वाहन चालकों के लिए शिविर, स्वास्थ्य-नेत्र जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 जनवरी। 34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के नौवें दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-43 जशपुर बालाछापर में यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर बाईक चलाने वालों को उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर  द्वारा गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों को हिदायत देकर चालान न करते हुए नये हेलमेट भेंट किये। कुछ वाहन सवार जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, उन्हें हेलमेट खरीदने प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप चंद्राकर यातायात प्रभारी निरीक्षक लव कुमार कंवर, सहायक उप निरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, रामनाथ रठिया एवं यातायात स्टाफ उपस्थित थे।                

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 में चलने वाले 28 व्यावसायिक वाहन चालकों का बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर जिला चिकित्सालय जशपुर से डॉ. अमित तिर्की चिकित्सा अधिकारी, विवेक कुजूर स्टाफ नर्स, एल.पी. मांझी नेत्र सहायक रहे।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घोलेंग, गम्हरिया, लोरो दोफा में दुपहिया चार पहिया वाहन चालकों को रोक-रोकर हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, हमेशा यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी गई। लगभग 300 व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी दी गई।

  जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता हेतु अंजोर रथ ग्राम साप्ताहिक बाजार पतराटोली चौकी लोदाम में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं साइबर घटित होने से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news