सरगुजा

नर्स व बेटे की घर में घुसकर पिटाई, भाजपा पार्षद समेत 4 गिरफ्तार
27-Jan-2024 8:54 PM
नर्स व बेटे की घर में घुसकर पिटाई, भाजपा पार्षद समेत 4 गिरफ्तार

झंडा फहराने को लेकर हुआ विवाद, आरोपियों ने थाने भी मचाया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा पार्षद व उसके लगभग 20 साथियों ने घर में घुसकर नर्स व उसके बेटे की पिटाई कर दी। आरोपियों ने थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे पीडि़त के पीछे-पीछे पहुंच गए और थाने में भी जमकर हंगामा किया। पुलिस ने भाजपा पार्षद सिकंदर जायसवाल समेत उसके तीन साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ शहर के घुटरापारा पुराना पानी टंकी चौक निवासी निशा सोनी पति संतोष सोनी नर्स है और वह अपने बेटे आशु सोनी के साथ रहती हैं।

नर्स ने बताया कि वह जन अधिकार परिषद नामक संस्था की सदस्य हंै और हर साल 15 अगस्त व 26 जनवरी को मोहल्ले के सोसायटी के पास चबूतरा बनाकर झंडा फहराती हंै। 26 जनवरी को भी झंडा फहराने पहुंची तो देखा कि पहले से झंडा फहरा हुआ है। उसे पता चला कि मोहल्ले के ही कन्हैया बघेल द्वारा वहां झंडा फहराया गया था।

जब उसने कन्हैया से पूछा तो वह उससे विवाद करने लगा कि वह किस हैसियत से झंडा फहराती हंै। जब उसने संस्था का सदस्य होने की बात कही तो वह विवाद करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उससे व उसके बेटे साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

नर्स का कहना है कि उसी दिन रात करीब 9 बजे भाजपा पार्षद सिकंदर जायसवाल, कन्हैया बघेल, आकाश गुप्ता उर्फ टिंकू, अजय सारथी समेत 15-20 लोग दरवाजा तोडक़र उसके घर में घुस आए और उससे तथा उसके बेटे से गाली-गलौज करते हुए मारपीट किए है। इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे को भी उठा कर  ले गए, जिसे पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने छुड़ाया।

नर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा पार्षद सिकंदर जायसवाल, कन्हैया बघेल, आकाश गुप्ता उर्फ टिंकू तथा अजय सारथी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य लोगों  की तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news