सरगुजा

आकाशवाणी कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ से हो रही जान-माल की सुरक्षा
28-Jan-2024 10:32 PM
आकाशवाणी कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ से हो रही जान-माल की सुरक्षा

 मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ की यह अनूठी पहल एक मिसाल है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में हाथियों के विचरण की सूचनाओं पर आधारित आकाशवाणी कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में रेडियो कितना सशक्त माध्यम हो सकता है इसका अनूठा प्रयोग छत्तीसगढ़ राज्य में हाथियों की सूचनाओं के लिए किया जा रहा है।

 काम से वापस लौटते समय शाम को हाथियों की उपस्थिति का सही लोकेशन मिलने से लोग रास्ता बदलकर सुरक्षित रास्ते से वापस घर आ रहे हैं। विगत 7 वर्षों से प्रसारित किया जा रहे कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ के परिणाम स्वरूप लोगों की आदतों में बदलाव आया है। जिससे जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी है।

कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ को हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग आपस में सोशल मीडिया में भी शेयर करते हैं जिससे हाथियों का सही लोकेशन प्रतिदिन  दूरस्थ क्षेत्र के लोगों तक  मिल जाता है। हाथियों को भी सुरक्षित रास्ता मिल सका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य की यह पहल देश के अन्य हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनाई जा सकती है छत्तीसगढ़ राज्य कि यह अनूठी पहल एक मिसाल है।

विगत तीन दशकों से हाथियों पर कार्य कर रहे हाथी विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता अमलेन्दु मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के चार आकाशवाणी केंद्रों  अंबिकापुर, रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ केंद्रों से शाम 5 बजे प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम एंड्राइड मोबाइल के न्यूज शठ्ठ ्रढ्ढक्र और एफएम चैनल में भी उपलब्ध है जिसे गाडिय़ों में भी आसानी से सुना जा सकता है। आकाशवाणी कार्यक्रम के श्रोता ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुसंख्यक हैं जिसकी सूचना आकाशवाणी को  पत्रों के माध्यम से मिलती रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news