सरगुजा

राज्यपाल के हाथों अरनव सिंह को राज्य वीरता पुरस्कार
28-Jan-2024 10:33 PM
राज्यपाल के हाथों अरनव सिंह को राज्य वीरता पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,28 जनवरी। अम्बिकापुर नगर के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश कुमार सिंह के पुत्र अरनव सिंह (16) को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के हाथों राज्य वीरता का पुरस्कार मिला।

अरनव सिंह कैरियर पॉईन्ट वल्र्ड स्कूल, बिलासपुर में कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत है। गत 12 नवंबर 2023 को मा. अरनव सिंह अपने परिवारजनों के साथ गृह ग्राम उदयपुर में दीपावली पूजन के उपरांत सहपरिवार रात्रि 11.30 बजे वाहन से अम्बिकापुर की ओर आ रहे थे। रात्रि 12.30 बजे साड़बहार बैरियर के पास पहुंचते ही उन्हें कुछ दूरी पर आग की ऊँची-ऊँची लपटें दिखाई देने लगी। उन्होंने वहाँ जाकर देखा कि स्वच्छता चेतना पार्क के पास स्थित डंपिंग यार्ड में भीषण आग लगी हुई थी। अरनव सिंह ने तत्काल 112 नम्बर पर कॉल किया। जिस कारण 15 मिनट के भीतर मणिपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ एवं प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गये। घटना स्थल के पास स्थित मोटर गैरेज एवं रिसाइकल सेन्टर में जान की परवाह न करते हुए, वहाँ सो रहे तीन व्यक्तियों तथा चौकीदार को जगाकर उठाया एवं प्रशासन के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया।

एस.पी. सुनील शर्मा द्वारा अरनव सिंह की बहादुरी एवं बुद्धिमत्ता के लिए प्रशंसा की एवं उसके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। कलेक्टर जिला-सरगुजा द्वारा अरनव सिंह के साहसिक कार्य के लिए उसे राज्य वीरता पुरस्कार देने हेतु अनुशंसा किया गया था,जिसके कारण राजपाल द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news