सरगुजा

हाईवे किनारे 8वीं के छात्र की लाश मिली, हत्या की आशंका
28-Jan-2024 10:35 PM
हाईवे किनारे 8वीं के छात्र की लाश मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 जनवरी। बिलासपुर नेशनल हाईवे के किनारे एक घर के पास खेत में 8वीं के छात्र का शव संदिग्ध हालत में रविवार सुबह पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ एडिशनल एसपी, सीएसपी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे थे। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि छात्र एक सप्ताह से घर नहीं गया था। शुरुआती जांच में छात्र की हत्या कर शव को मौके पर फेंके जाने की आशंका है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को सूरजपुर से बुलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर स्थित बंजारी मोहल्ले में रविवार सुबह विनोद गुप्ता के घर के पीछे सुबह छात्र का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त बंजारी निवासी आशीष लकड़ा पिता करमा लकड़ा उम्र (16) वर्ष के रूप में की गई। शव पर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर एडिशनल एसपी पपुलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला भी पहुंचे और पूछताछ की।

शुरुआती जांच में पता चला कि आशीष लकड़ा अपने पिता करमा लकड़ा के साथ रह रहा था। लंबे समय से उसकी मां उन्हें छोडक़र चली गई थी और गुदरी बाजार के पास कहीं रहती है। उसकी 2 बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

आशीष लकड़ा एक सप्ताह से घर नहीं गया था। वह अपनी मां से मिलने गया था। वहां से लौटकर वह शनिवार को बुआ के घर से स्कूल जाने निकला था। शनिवार को वो स्कूल से लौटा, इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा था। आज सुबह कुछ लोग जब पानी लेने के लिए खेत की ओर गए, तब छात्र के शव को देखा।

घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस रिश्तेदारों और परिचितों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

शव पर चोट के निशान

जांच के लिए पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि शुरुआती जांच में छात्र की हत्या की आशंका है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है। शव औंधे मुंह पड़ा मिला है। दाईं आंख के पास चोट के निशान हैं, साथ ही कमर पर भी घसीटे जाने के निशान मिले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news