सरगुजा

सरगुजा के 4 शिक्षक को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न
29-Jan-2024 8:45 PM
सरगुजा के 4 शिक्षक को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न

सरगुजा, 29 जनवरी। सरगुजा जिला से 4 शिक्षक राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न 2023 से सम्मानित हुए।

नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह इससे छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी को आयोजित हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ से लगभग 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, साथ ही चुनिंदा शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति हुई है।

कार्यक्रम में सरगुजा जिला से शशि शर्मा प्रा शाला भदवाही वि ख उदयपुर ,अंबिकापुर से  सुष्मिता मुखर्जी, लुण्ड्रा ब्लॉक से उषा जायसवाल, मैनपाट से मनीष गुप्ता को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

 इस गरिमामयी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ. एम सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, रायपुर जिला डी.एम.सी. श्री डी एस पाटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ. एस के जैन, एल के वर्मा एव डॉ. नवनीता सिंह सहित समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सरगुजा  जिला टीम के सदस्य सुनील कुमार यादव ने भी भाग लिया।

कई चरणों में अवार्ड के लिए चयन

समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2023 में होना था, पर चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था। इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए गुगल फार्म से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया।

पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्क्रूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यों के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है।

जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news