सरगुजा

ब्रेकअप कराने से नाराज, नाबालिग की हत्या, गिरफ्तार
29-Jan-2024 8:46 PM
ब्रेकअप कराने से नाराज, नाबालिग की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 जनवरी। नगर के मणिपुर थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं के नाबालिग छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का दो युवतियों के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों युवतियों से उसका ब्रेकअप करा देने एवं आशीष लकड़ा (16 वर्ष) बंजारी लक्ष्मीपुर का उसके प्रेमिकाओं से बातचीत करना उसे नागवार गुजरा और उसने योजनाबद्ध तरीके से नाबालिग छात्र को पहले शराब पिलाया और बाद में जैकेट की रस्सी से गला घोंट उसकी हत्या कर दी। छात्र की हत्या के बाद आरोपी ने उसकी लाश को कंधे में उठाकर अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे के किनारे मणिपुर थाना के समीप फेंक दिया था। आरोपी, मृतक के दो अन्य साथियों को भी मारने के लिए चाकू लेकर ढूंढ रहा था, पर इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रो के मुताबिक पूछताछ के दौरान उसने पुलिस से कहा था-मुझे 2 घंटे का समय दे दो, दो और लोगों को निपटा कर आता हूं। आरोपी की यह बात सुन पुलिस हैरान रह गई।

घटना के संबंध में एएसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनला ने बताया कि 28 जनवरी को सूचक द्वारा थाना मणीपुर आकर बताया गया कि प्रार्थी के लडक़े का शव हरिहर पुरिया के धान खेत में पड़ा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में एफएसएनए डॉग स्क्वाड, स्पेशल टीम द्वारा इन्वेस्टीगेशन किट के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। नाबालिग युवक का शव धान खेत में पड़ा था एवं मृतक के गले में लिगेचर मार्क का होना पाया गया।

मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किये गए। प्राथमिक जांच एवं पोस्टमार्टम के पश्चात प्राप्त पीएम रिपोर्ट में नाबालिग की मृत्यु गला घोंटे जाने से होना पाया गया। मामले में मणीपुर थाना में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में तत्काल मामले के आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किये गए।

 विवेचना में मृतक को अंतिम बार अपने दोस्तों के साथ देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतक के दोस्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर दोस्तों को तलब कर बारीकी से पूछताछ की गई। जांच में संदेही वीरेंद्र कुमार नागवंशी उफऱ् लादेन को पकडक़र घटना के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी ने बताया कि मृतक का आरोपी के जानपहचान की लडक़ी से बातचीत होने एवं मेलजोल रखने से नाराज होकर आवेश में आकर 26 जनवरी की शराब पिलाकर हरिहर पुरिया के धान खेत में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त जैकेट एवं जैकेट का रस्सी बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news