सरगुजा

हाथी ने युवक को कुचल मारा
29-Jan-2024 8:48 PM
हाथी ने युवक को कुचल मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 29 जनवरी। सोमवार की सुबह प्रतापपुर वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के दल के एक हाथी ने 35 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल अभी भी वहीं जमा हुआ है और दस से बारह किसानों के गन्ने की लाखों रुपए की फसल को खाकर चौपट कर चुका है। इधर वन विभाग की टीम हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेडऩे के प्रयास में लगी हुई है।

हाथी दल किसानों की गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। अपनी गन्ने की फसल को बचाने के लिए किसान रात से ही हाथियों के दल को अपने स्तर पर दूर खदेडऩे का प्रयास कर रहे थे। पर गन्ने के खेतों में मौजूद हाथियों का दल टस से मस नहीं हो रहा था और लगातार गन्ने की फसल को बरबाद कर रहा था। आखिरकार किसान थक हार कर अपने घरों को लौट गए।

सुबह होने पर किसान गन्ने के खेतों में डटे हुए हाथियों के दल को फिर से खदेडऩे के प्रयास में लग गए, तभी अचानक गन्ने के खेत में मौजूद हाथियों के दल के एक हाथी से बैकोना के करसीहापारा निवासी शिवमंगल पैकरा 35 वर्ष का सामना हो गया। हाथी को सामने देखकर उसने अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, पर हड़बड़ाहट में वह नीचे गिर गया। जिसके बाद हाथी ने उसे अपनी चपेट में लेते हुए सूंड से उठाकर नीचे पटक दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सौतार निवासी भाजपा नेता थउला राम अन्य ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लेकर पहुंचे। इससे पहले की घायल युवक को उपचार से पहले मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी व तीन नाबालिग बच्चे भी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news