सरगुजा

सेलरा प्राथमिक शाला में 10 बजे तक तिरंगा नहीं फहराया, नोटिस
30-Jan-2024 9:26 PM
सेलरा प्राथमिक शाला में 10 बजे तक तिरंगा नहीं फहराया, नोटिस

लखनपुर, 30 जनवरी। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत सेलरा प्राथमिक शाला में 26 जनवरी को सुबह 10 बजे तक तिरंगा झंडा न फहराने पर ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बीईओ ने शो काज नोटिस जारी किया।

ग्रामीण ने बताया कि दोनों शिक्षक छुट्टी में है, जिस वजह से तिरंगा झंडा 10 बजे तक नहीं फहराया गया था, तब ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधि से शिकायत करने के बाद शिक्षक को भेजा गया, तब जाकर ग्रामीणों की मदद से तिरंगा फहराया गया, जबकि इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, बच्चों की कुल उपस्थिति 10 है।

सहायक शिक्षक दिलीप पैकरा हफ्ते भर पहले से ही छुट्टी पर थे। प्रधानपाठक अनिल एक्का 17 जनवरी को छुट्टी के लिए आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आवक जावक में छोडक़र चल दिए थे। प्रधान पाठक का छुट्टी सैंक्शन नहीं हुआ था, इसके बावजूद 18 जनवरी से स्कूल में अनुपस्थित थे। जब मामला जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में आया तो खंड शिक्षा अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया तत्पश्चात प्रधान पाठक अनिल एक्का के द्वारा ग्रामीणों की मदद से 10.30 बजे झंडा फहराया गया।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय द्वारा बताया गया कि शिक्षक के ऊपर शो काज नोटिस जारी किया गया है, वही जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के द्वारा इस संबंध में चर्चा करने पर बताया कि जांच करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news