रायपुर

कांग्रेस के 97 अल्पसंख्यक नेताओं को नोटिस, हो सकते हैं निष्कासित
02-Feb-2024 4:20 PM
कांग्रेस के 97 अल्पसंख्यक नेताओं को नोटिस, हो सकते हैं निष्कासित

रायपुर, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी  मोहम्मद गुलाब  एवं सह प्रभारी  रंजीत सिंह बेदी की बैठक में अनुपस्थित नेताओं के लिए निलंबन, निष्कासन की तलवार तैयार है। कल प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित थी। पूर्व घोषित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित 9 प्रदेश उपाध्यक्ष, 19 प्रदेश महासचिव, 51 प्रदेश सचिव व 9 जिला अध्यक्षों के संगठन के प्रति उदासीन बर्ताव को देख कर प्रदेश प्रभारी  मोहम्मद गुलाब एवं सहप्रभारी रंजीत सिंह बेदी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। अनुपस्थित पदाधिकारियों को 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है और अगर उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उन पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गरियाबंद हबीब मेमन, आवेश खान महासमुंद, सय्यद आमिल हुसैन सूरजपुर, शेख ताजिम रायगढ़, मनुवर्गिस दंतेवाड़ा, जशकरण राणा बलौदाबाजार, फिरोज आजाद दुर्ग, नदीम बख्श बिलासपुर शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news