रायपुर

बजट कब पेश होगा...? वित्त विभाग ने अब तक नहीं दी सूचना
02-Feb-2024 4:22 PM
बजट कब पेश होगा...?  वित्त विभाग ने अब तक नहीं दी सूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
 विधानसभा के  सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में वार्षिक बजट कब पेश किया जाएगा इसकी सूचना अब तक वित्त विभाग ने विस सचिवालय को नहीं दी है। इससे विधानसभा के पहले, दूसरे  सप्ताह की कार्यवाही तय नहीं कर पा रहा है। 

सत्र की घोषणा जनवरी मध्य में कर दी गई थी। और सभी विभागों के सचिवों, मंत्रियों की बैठकें भी 26 जनवरी से पहले हो चुकी है । कैबिनेट ने  नए बजट को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इसके बाद भी वित्त विभाग ने सदन में बजट पेश करने की तिथि से अवगत नहीं कराया है। इसे लेकर विस सचिवालय बड़े कश्मकश में है। सचिवालय ने ई-मेल कर बार बार तिथि बताने कह रहा है। लेकिन वित्त और संचालक बजट की और से कोई रिप्लाई नहीं दी जा रही। 

बहरहाल सत्र के लिए सचिवालय की तैयारी पूरी है। और राहत भरी खबर है कि स्पीकर डॉ रमन सिंह भी रीढ़ को दर्द से उबर कर स्वस्थ हो गए हैं। वे कल पत्रकार वार्ता कर सत्र में होने वाली कार्यवाही की जानकारी देंगे। लेकिन बजट कब पेश होगा, इसे लेकर  यह अभी भी उहापोह है। इस सत्र के लिए अब तक 2245 प्रश्न जमा हुए हैं। सत्र में सरकार की ओर से दो विनियोग को साथ एक माल सेवा कर संशोधन विधेयक पेश करने की अधिकृत सूचना है। लेकिन एक राजिम कुंभ विधेयक भी लाने की चर्चा है। सत्र की शुरूआत पांच को राज्यपाल हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। इस पर धन्यवाद प्रस्ताव उसी दिन पेश कर 7,8 फरवरी को उस पर चर्चा होगी। तृतीय अनुपूरक बजट 6 फरवरी के पेश और पारित कराने का प्रस्ताव है। और विस ने बजट के लिए 8-9 फरवरी के दिन तय किए हैं। वित्त विभाग को इनमें से एक दिन तय करना है । बजट पर सामान्य चर्चा दो दिन के बाद 11,12 से विभागवार बजट पारित किए जा सकते हैं।

नए विधायकों के सर्वाधिक प्रश्न

इनमें पहली बार के विधायकों के प्रश्न संख्या अधिक हैं।  पहले सत्र में ही ऐसी जागरूकता की विधानसभा  अमले  में चर्चा है । इसके पीछे, 20-21 को हुए प्रबोधन में मिले टिप्स को कारण माना जा रहा है।   अधिकारियों का कहना है कि    इससे राज्य प्रशासन नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। स्पीकर डॉ सिंह स्वय कह चुके हैं कि  प्रश्न लगान् में पहली बार के विधायक अधिक रूचि ली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news