रायपुर

खम्हारडीह में जलसंकट से निपटने बनेगी नई टंकी, मांगा प्रस्ताव
02-Feb-2024 4:28 PM
खम्हारडीह में जलसंकट से निपटने बनेगी नई टंकी, मांगा प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
निगम आयुक्त ने शुक्रवार को  जोन 9 के तहत कचना एवं खम्हारडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके जोन कमिश्नर  संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियन्ता  के. के. शर्मा भी साथ रहे। आयुक्त ने कचना में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. आयुक्त ने कचना में अरविंदो स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं से चर्चा की। 

आयुक्त ने खम्हारडीह में नारी निकेतन, बाल आश्रम, रामायण कॉलोनी क्षेत्र का दौरा किया।  वहां जलसंकट होने की जानकारी पर रहवासियों से चर्चा की। 
आयुक्त ने खम्हारडीह क्षेत्र में जलसंकट के स्थायी निदान हेतु नवीन पानी टंकी बनाने का प्रोजेक्ट तैयार कर मांगा। मिश्रा ने निगम जोन 6 के तहत नरेय्या तालाब, गार्डन, आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news