रायपुर

राजधानी नशे का बड़ा केन्द्र, गांजा हेरोइन, कोकिन सबकुछ मिल रहा
02-Feb-2024 6:37 PM
राजधानी नशे का बड़ा केन्द्र, गांजा हेरोइन, कोकिन सबकुछ मिल रहा

पुलिस ने एक महीने में 53 प्रकरण दर्ज किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। राजधानी नशे के कारोबार के बड़ा सेंटर का रूप ले चुका है। यहां सस्ते टेबलेट के साथ महंगी हेरोइन, कोकीन तक उपलब्ध है। यहां यह नशीली प्रदार्थ ओडिशा से लेकर मुंबई गोवा से लाए जा रहे हैं।

और इसकी तस्करी कर उपलब्ध कराने वाले भी सैकड़ों की संख्या में सक्रिय हैं। जनवरी महीने में पुलिस की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है । पुलिस ने कल बताया कि जनवरी में गांजा, नशीली टेबलेट/सिरप पर  50 से अधिक कार्यवाही की गई।

महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश एवं उडीसा राज्य में रेड मार अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा। कुल 72 आरोपियों को भेजा गया जेल तथा आरोपियों से जप्त की गई 04 क्विंटल से अधिक गांजा, 3498 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं 4301 नग नशीले टेबलेट। आबकारी एक्ट के 376 प्रकरणों में 387 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

देवेन्द्र नगर थाना एवं गंज थाना में 02 अलग - अलग मामलों में प्रतिबंधित नशीली कोडिऩ सिरप  सप्लाई करने वाले आरोपियों मोह. अहमद, डोमार उर्फ पिंटू, मोह. साजिद खान, मोह. वसीम मेमन, साजिद रजा एवं अभिजीत वाजपेयी निवासी रायपुर से 234 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जप्त किया गया। जो नागपुर से मंगाना बताया। इस पर नागपुर में रेड  कर 01 अंतर्राज्यीय तस्करी करने वाले कमलेश उपाध्याय सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 2994 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडिऩ सिरप, 4  दोपहिया वाहन कुल कीमत 8,07,270/- रूपये जप्त किया गया।

थाना गुढिय़ारी क्षेत्रांतर्गत नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले आरोपी मोह0 सलमान शाह निवासी अमिरती थाना गुड जिला रींवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था एवं उसके पास से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो जप्त किया गया था। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित टेबलेट को जिला रींवा (म.प्र.) के छोटी गोरभी स्थित मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाना एवं रायपुर में अधिक दाम पर प्रतिबंधित टेबलेट को बिक्री करना बताया गया। जिस पर थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा जिला रींवा (मध्य-प्रदेश) के छोटी गोरभी स्थित मेडिकल स्टोर में रेड कार्यवाही कर 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 330 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों उत्तर-प्रदेश निवासी मोनिश कुरैशी एवं साहिल खान तथा अमलेश्वर जिला दुर्ग निवासी आरोपी भोजराम साहू उर्फ भोलू सहित कुल 03 आरोपियों को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे सेे कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 21,50,000/-रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/2559 एवं 88 नग हेलमेट कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 27,50,000/- रूपये जप्त किया गया।

 पुलिस ने जनवरी में 53 प्रकरणों में 04 अंतर्राज्यीय सहित कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा । एवं उनसे  04 क्विंटल 746 ग्राम गांजा, 3498 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं 4301 नग नशीले टेबलेट जप्त किए गए ।

इसी प्रकार रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के मामलों में  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के 122 प्रकरणों में 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे  कुल 6,60,260 बल्क लीटर देशी/अंग्रेजी/कच्ची शराब जप्त की गई। धारा 34(1) आबकारी एक्ट के 60 प्रकरणों में 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर  कुल 1,40,400 बल्क लीटर देशी/अंग्रेजी शराब जप्त की गई। इसी प्रकार धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के 194 प्रकरणों में 205 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news