सरगुजा

पूर्व मंत्री अमरजीत के बेटे के कमरे की जांच में जुटी आईटी टीम
03-Feb-2024 7:57 PM
पूर्व मंत्री अमरजीत के बेटे के कमरे  की जांच में जुटी आईटी टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 3 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच शनिवार को भी जारी है। आईटी की टीमें भगत के करीबी कारोबारी राजीव अग्रवाल, कांग्रेस नेता अटल यादव के घर मैनपाट समेत पीए राजेश वर्मा के राजपुर स्थित आवास में जांच कर रही हैं। भगत के बेटे के कमरे की भी जांच जारी है।

आईटी की टीम ने शुक्रवार को शहर के बिल्डर्स, डॉक्टर और बाकी लोगों से भी देर शाम तक पूछताछ की गई। अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास, रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आईटी टीम के अधिकारियों ने बुधवार को दबिश दी थी। कारोबारी राजू अग्रवाल के घर भी आयकर विभाग की जांच जारी है।

बेनामी संपत्तियों और जमीन से जुड़े इन्वेस्टमेंट की जांच के लिए आईटी की टीम ने सरगुजा के पंजीयक कार्यालय से पुनर्वास और अन्य मदों की जमीनों की कलेक्टर परमिशन का डेटा लिया है। शुक्रवार को आयकर विभाग ने शहर के नामी बिल्डर्स, चिकित्सक और अन्य लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ में बिल्डर का अमरजीत भगत से कोई कनेक्शन सामने नहीं आने पर आईटी ने उन्हें वापस भेज दिया गया। जिन लोगों के नाम बड़ी पुनर्वास जमीनों की परमिशन हुई है, उनकी खोजबीन की जा रही है।

भगत के बेटे आदित्य के कमरों की जांच
आईटी की टीम ने शुक्रवार को अमरजीत भगत के कमरे का ताला खुलवाकर जांच की। इसमें 27 लाख 23 हजार रुपए नगद, 308 ग्राम सोने-चांदी के जेवरों के साथ जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। शनिवार को अमरजीत के बेटे आदित्य भगत के कमरों की जांच की जा रही है।

भगत के करीबियों से पूछताछ जारी
अंबिकापुर में आईटी की टीम ने अमरजीत भगत के ओएसडी फ्रेंकलिन टोप्पो, करीबी एसआई रूपेश नारंग और इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को अब तक भगत के आवास पर बैठाकर रखा हुआ है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनके अलावा बाकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिनके नाम जमीनों के दस्तावेज मिले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news