रायपुर

आरंग रोजगार मेले में केन्द्रीय मंत्री ने 75 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
12-Feb-2024 7:24 PM
आरंग रोजगार मेले में केन्द्रीय मंत्री ने 75 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज देश के विभिन्न राज्यों के 46 स्थानों पर आयोजित पीएम रोजगार मेला में 1 लाख से अधिक युवाओं को वर्चुअल रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने नौजवानों से राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नौकरी देने का अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। देश के सभी युवाओं को अपनी योग्यता साबित करने का सामान अवसर मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में कार्मिक भवन का शिलान्यास कर वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया।

 रायपुर  के आरंग स्थित सीआरपीएफ  कैम्प में  मेले का आयोजन किया गया। इसमें  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं विभागों में चयनित 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। रोजगार मेले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 4, सीमा सुरक्षा बल के 9, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 1, पोस्टल के 17, रेवेन्यू सी.बी.आई.सी. के 10, एफसीआई एण्ड पीडी के 4, लेबर (ईपीएफओ) के 5, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के 20 तथा हायर एजुकेशन के 5 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news